हरियाणा की भाजपा सरकार ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर की राष्ट्रीय अध्यक्ष उषा रानी और महासचिव सिंधु समेत सभी गिरफ्तार आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर को तुरंत रिहा करें

सरकार वार्ता को पुनः शुरू करें

अखिल भारतीय आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर फेडरेशन अपनी अध्यक्ष उषा रानी और महासचिव सिंधु समेत हरियाणा की संघर्षशील आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर नेताओं कि हरियाणा के विभिन्न हिस्सों में गिरफ्तारी की घोर निंदा करती है। फेडरेशन हरियाणा की भाजपा सरकार द्वारा आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर के हो रहे उत्पीड़न की भी निंदा करती है। 

आप सभी जानते हैं कि हरियाणा में 85 दिनों से हड़ताल चल रही है और सरकार से बातचीत के प्रयास असफल हो चुके हैं। इस हड़ताल के 85वें दिन 3 मार्च 2022 को हरियाणा की आंगनवाड़ी यूनियन के तालमेल समिति ने विधानसभा मार्च का ऐलान किया था लेकिन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की देखरेख में हरियाणा पुलिस ने कल 2 मार्च से ही आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर का दमन शुरू कर दिया था। वह वर्कर्स और हेल्पर्स के परिवारों को धमकाना, गाड़ी की  बुकिंग को कैंसिल करना ड्राइवरों को धमकाना और सरकारी बसों में चढ़ने ना देने के लिए दबाव बनाना आदि कदम शामिल है।  आज सुबह सैकड़ों वाहनों को विभिन्न स्थानों पर रोका गया। हजारों वर्कर्स को गिरफ्तार किया गया।  संघर्षशील आंदोलनकारी वर्कर जहां उन्हें रोका गया जगह-जगह हाईवे पर उन्होंने जाम लगाया जीरकपुर यमुनानगर पंचकूला पानीपत के टोल प्लाजा पर धरना देकर बैठ गए। याद करना जरूरी है कि 8 दिसंबर से 2021 से हड़ताल चल रही है हड़ताली वर्कर हेल्पर की मांग है कि 2018 में घोषित मानदेय वृद्धि को लागू किया जाए।  पिछले हफ्ते हरियाणा सरकार ने आशा वर्कर्स पर एस्मा  भी लगा दिया था और उनकी रैली को इसी प्रकार से रोका गया था। हरियाणा की भाजपा सरकार ने इन फ्रंट लाइन वर्कर्स जो आज भी महामारी से लड़ने के लिए अपनी जिंदगी दांव पर लगा रहे हैं उनके आंदोलन को रोकने के लिए घोर दमन का सहारा लिया है। हम हरियाणा सरकार की दमनकारी और फासीवादी कदमों की भर्त्सना करते हैं और हम हरियाणा की बहादुर आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर बहनों की हिम्मत को सलाम करते हैं जो पिछले 85 दिनों से अपने अधिकारों के  लिए लड़ रही हैं और तरह तरह के शोषण दमन और उत्पीड़न का सामना बहादुरी से कर रही हैं। हम हरियाणा पुलिस द्वारा हरियाणा की आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर तथा आईफा अध्यक्ष और मंत्री की गिरफ्तारी के विरोध में देशभर की आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर से विरोध कार्यवाही करने और हरियाणा सरकार का पुतला जलाने का आह्वान करते  है तथा आईफा अध्यक्ष और मंत्री समेत  सभी गिरफ्तार वर्कर और हेल्पर को रिहा करने, सरकार द्वारा तुरंत वार्ता शुरू करने और समस्याओं के हल के लिए कदम उठाने की मांग करते  है। हम यह भी मांग करते हैं कि सरकार सभी वर्कर्स के टर्मिनेशन और सस्पेंशन के आदेश को वापस ले ले।  सभी से अनुरोध है कि देश भर में हरियाणा सरकार के इस कायराना और दमनकारी कदमों के विरोध में कार्यक्रम आयोजित किया जाए तथा  हम अन्य लोकतंत्र मे आस्था रखने वाले साथियों और यूनियनों  से भी अनुरोध करते हैं कि वह हड़ताल  का समर्थन करने के लिए आगे आयें और हरियाणा सरकार के इन कदमों का विरोध करें।

जारीकर्ता

वीणा गुप्ता, सचिव, आईफा                           अंजू मैनी, कोषाध्यक्ष,  आईफा